शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में 02दिसंबर 2024 को रेड रिबन क्लब एवं एन एस एस के संयुक्त तत्वाधान में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब के अध्यक्ष डॉ नागरत्ना गनवीर एवं संयोजक श्री वेद प्रकाश सिंह एवं वित्त अधिकारी प्रो विनीता के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर जिला आयुष कार्यालय दुर्ग से डॉ मनींद्र मोहन श्रीवास्तव एवं उनकी टीम एवं प्रतिज्ञा विकास संस्थान से श्रीमती ममता बंजारे सुपरवाइज़र एवं श्री भानू प्रताप सोनवानी उपस्थित होकर एड्स दिवस के प्रति जागरूक रहने के लिए व्याख्यान दिया। इस वर्ष का थीम टेक द राइट पाथ, माई हेल्थ , माइ राइट (सही कार्य अपनाए मेरी सेहत मेरा अधिकार )है। इस थीम पर श्री मनींद्र मोहन श्रीवास्तव ने विस्तार से ज्ञानवर्धक सारगर्भित व्याख्यान दिया। इसके पश्चात श्रीमती ममता बंजारे ने एड्स एवं एच आई वी फैलने के कारण और बचाव के उपाय के बारे में बताया। रेड रिबन क्लब के सदस्य लाल फ़ीता पहनते हैं क्योंकि उनका उद्देश्य HIV एवं एड्स पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करने तथा इस लाईलाज बीमारी के ख़िलाफ़ सरकार एवं आम जनता की एकजुटता के लिए। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें निबंध प्रतियोगिता में खिलेश्वरी बी एस अंतिम वर्ष प्रथम स्थान,संतोषी ढीमर बी कॉम द्वितीय, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान बुशरा फाजिला बी एस सी प्रथम सेम रही।भाषण प्रतियोगिता में गायत्री बी ए अंतिम वर्ष प्रथम स्थान ,द्वितीय बुशरा फाजिला,रोशनी बीकॉम फर्स्ट सेम तृतीय स्थान एवं पोस्टर प्रतियोगिता में श्वेता पासवान प्रथम स्थान,सुधा बीएससी अंतिम वर्ष, द्वितीय एवं सोहोबान बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान तथा रंगोली प्रतियोगिता में कली पुष्पराज एवं पंकज प्रथम, एनुलता एवं नेहा द्वितीय तथा वेद प्रकाश एवं संजना तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।और अंत में आभार प्रदर्शन प्रोफेसर नूतन कुमार देवांगन के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में आयुष कार्यालय की टीम के सदस्य डॉ प्रीति पटेल,डॉ गीतांजलि, डॉ नम्रता यादव,डॉ टिकेश्वरी एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।